बलिदान दिवस पर तानाजी को कोली समाज ने किया नमन

बलिदान दिवस पर तानाजी को कोली समाज ने किया नमन

विष्णु सिकरवार
आगरा। भारतीय कोली कोरी समाज महासंघ शाखा फतेहपुर सीकरी के तत्वाधान में राष्ट्रवीर तानाजी मालुसरे का बलिदान दिवस महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चन्द कोली की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने तानाजी मालुसरे के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय कोली कोरी समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चन्द कोली ने कहाकि तानाजी छत्रपति शिवाजी के बालसखा एवं मराठा सेना के सेनापति थे तानाजी ने मुगलों से अनेक दुर्ग जीतकर स्वराज में शामिल किये। श्री कोली ने कहाकि कोडाणा किले को युध्द में जीतने के दौरान तानाजी आज ही के दिन वीरगति को प्राप्त हुए। तानाजी की मृत्यु पर बिलाप करते हुए छत्रपतशिवाजी ने कहा था कि गण आला पण सिंह गेला अर्थात किला तो जीत लिया मगर मेरा शेर चला गया। कार्यक्रम में भाग लेने बालों में लेखराज माहौर, राजू माहौर,खेम चन्द माहौर, राजा माहौर,कृष्णा माहौर, रामदास माहौर,आकाश माहौर, तरुन माहौर, सिध्दार्थ कोली, गंगाराम माहौर आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें