
गाटा संख्या 487 स्थित भूमि तालाब ग्राम व मोहल्ला गुलरामऊ मृतस्य पट्टा के संबंध में मोहल्ला व ग्रामवासियों में रोष व्याप्त
नैमिष टुडे/संवाददाता
महमूदाबाद सीतापुर ग्राम व मोहल्ला गुलरामऊ जो वर्तमान में नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत आता है ग्राम व मोहल्ले वासियों का कहना है कि यह तालाब में सभी हिन्दू अपने धार्मिक संस्कार तालाब पर पूर्व से करते चले आ रहें हैं जबकि सभी ग्राम वासियों का कहना है कि जन्म से मृत्यु तक सारे कार्य उसी तालाब पर होते चले आ रहें जैसे छेई पूजन, मंडप, एवं दाहसंस्कार पितृ विसर्जन कार्य करते चले आ रहे हैं और ग्राम वासियों का कहना है कि उपरोक्त गाटा संख्या 487 जो नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा महमूदाबाद निवासी सलाहकार शकील अहमद के नाम मृतस्य पट्टा की कारवाई केवल राजनीतिक दबाव के कारण कर दी गई है और ग्राम वासियों का कहना है कि उसी तालाब पर बोरिंग व कमरा एवं तार लगाने की धमकी भी दी गई है और सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि बोरिंग व कमरे का निर्माण हो गया है तब ग्राम वासियों ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिनांक 1/2/2025 को दिया गया है अब देखना है कि प्रसाशन द्वारा क्या कारवाई करेगा या निषक्रीय रहेगा।