
प्रतिभा सम्मान समारोह ने बिखेरी सफलता की चमक
नैमिष टुडे/ धीरेन्द्र कुमार वर्मा
बिसवां । सीतापुर
बिसवां क्षेत्र के अंतर्गत नंद किशोर कैलाश चंद्र महाविद्यालय सिधौली रोड टिकरा में युवा महोत्सव/प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सफलता पूर्वक सम्पन्न। जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष मा. निर्मल वर्मा जी विधायक बिसवां तथा मुख्य अतिथि के रूप में मा.राजेश वर्मा नि.सांसद सीतापुर तथा विशिष्ट अतीत के रूप में माननीय सुनील वर्मा नि. विधायक लहरपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें शगुफ्ता सिद्दीकी,कामिनी वर्मा,सिमरन वाल्मीकि, दिव्यांशु वर्मा आदि विद्यार्थी गण और अन्य भी कई श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए।