
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
सीएम डैशबोर्ड में सी, डी तथा ई श्रेणी प्राप्त योजनाओं में सम्बन्धित विभाग कार्ययोजना बनाकर करें श्रेणी में सुधार-जिलाधिकारी
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।
बैठक में विभागवार, तहसीलवार, विकासखण्डवार, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण के उपरान्त शिकायतकर्ता के फीडबैक पर गम्भीरता से चर्चा की गई। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्तों की रिपोर्ट को गम्भीरता से पढ़ते हुए अपने स्तर से जांच कराकर उसकी आख्या सहित अपलोड किया जाए तथा निस्तारण के उपरान्त पोर्टल पर शिकायतकर्ता के फीडबैक का भी आकलन अवश्य किया जाए, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सम्बन्धित अधिकारी शिकायत पर शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें तथा स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में सी, डी तथा ई श्रेणी प्राप्त योजनाओं यथा स्वच्छ भारत मिशन, निपुण, मीड-डे-मील, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभाग उपरोक्त श्रेणियों के सुधार हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाते हुए उस पर अमल किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गये कि यदि उनके कार्यालयों में 25 किलो वाट से अधिक का विद्युत कनेक्शन है तो सूर्यघर योजना के अन्तर्गत सर्वे कराते हुए तीन दिन के अन्दर सोलर पैनल लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में पांच एकड़ से अधिक की भूमि का चिन्हांकन करते हुए उसके साथ आवागमन हेतु सम्पर्क मार्ग का विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गये कि विगत दिशा की बैठक में प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए उसकी अनुपालन आख्या विवरण व साक्ष्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशान्त तिवारी, अपर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।