हजरत वाले मियां चिश्ती का उर्स हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न

हजरत वाले मियां चिश्ती का उर्स हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न

नैमिष टुडे/ब्यूरो चीफ
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बे में सूफ़ी संत शैख सलीम चिश्ती बाबा के साहबजादे स्थित दरगाह हजरत बाबा ताजुउद्दीन उर्फ वाले मियां चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर 464 वां हर सालाना उर्स बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। दूर-दराज से पहुंचे सूफी संतों व श्रद्धालुओ ने उनके लिए दुआएं की। उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। समापन पर लोगों को सिन्नी व तबररूख बांटा गया।
उर्स का शुभारंभ दरगाह परिसर के सज्जादा नशीन मुतवल्ली हाजी नवाब उद्दीन चिश्ती और उनके साहबजादे हाजी मुकीम चिश्ती सहाब ने उच्चाधिकारियों के साथ असर की नमाज के बाद चादर पोशी कर गुस्ल शरीफ की रस्म अदा की गयी।रस्म अदायगी के बाद लंगर तकसीम किया गया। बदायूं शरीफ से आए मशहूर कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली की प्रस्तुति दी। वहीं उर्स के दोरान शैख सलीम चिश्ती दरगाह से जुड़े हाजी नवाब उद्दीन चिश्ती ने अपने साहबजादे हाजी मुकीम चिश्ती को वाले मियां मजार शरीफ उत्तराधिकारी के तौर पर उनके सिर पर पगड़ी बांधने के रस्म को अंजाम दिया गया। हाजी मुकीम चिश्ती ने कहा कि देश की एकता व अखंडता में सूफी संतों का बड़ा योगदान रहा है। इसी मौके पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ रही। रात भर कस्बा के लोगों ने कव्वालीयों लुत्फ उठाया । इस मौके पर मोहम्मद इस्लाम चेयरमैन नगर पालिका परिषद, फतेहपुर सीकरी, हाफिज आलम, एडवोकेट आरिफ, हाजी आरिफ उर्फ पिंटो, भाजपा अल्पसंख्यक के नेता शाहिद आलम कुरेशी, डॉ मुस्ताकीम, ज़ाहिद कुरेशी, शानू मियां, हाजी वाशत,मेहराज गाईड, हाजी नूर आलम, मुस्तफा खान,शान ए खादिम चिश्ती, इदू कुरेशी, इलियास भाई, यूनुस भाई, मौलाना अफसर सकलेनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें