सिंचाई बोरिंग को खराब करने पर, किसान ने गाँव के ही लोगों पर लगाया आरोप, तहरीर देकर कार्यवाही की माँग

सिंचाई बोरिंग को खराब करने पर, किसान ने गाँव के ही लोगों पर लगाया आरोप, तहरीर देकर कार्यवाही की माँग

विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गाँव जाजौली में एक किसान ने, गाँव के ही लोगों पर उसकी खेती सिंचाई की बोरिंग खराब करने का आरोप लगाया है। जिस पर किसान ने तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है। किसान दौलत खां पुत्र गुलाब नवी निवासी ग्राम जाजौली ने तहरीर के आधार पर बताया कि, गाँव के ही किसान यूसुफ व अयूव से दस बीघा खेत और सिंचाई के लिए मोटर पंप खेती करने के लिए एक वर्ष के लिए भेज (लीज) पर लिया था। जिससे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इसी दौरान सोमवार सुबह जब खेत पर जाकर देखा तो, मोटर पंप, बिजली केबल और रस्सी बोरिंग के अंदर डले हुए थे। वहीं बोरिंग के पास ही पत्थर पड़े हुए थे, वे भी बोरिंग में डाल दिए थे। जिससे बोरिंग पूरी तरह खराब हो गया। पीड़ित किसान ने बताया कि, इससे अनुमानित पांच लाख रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना दौलत खां ने पीआरवी 112 पर भी की। वहीं किसान द्वारा गाँव के ही बलवीर पुत्र परभाती, रेखा पत्नी बलवीर, गब्बर पुत्र बलवीर व अन्य लोगों पर नुकसान किए जाने का आरोप लगाया है। किसान दौलत खां ने बताया कि, विरोध करने पर उक्त लोगों ने उससे गाली गलौज करते हुए, उसे बर्बाद करने की धमकी दी है। वहीं किसान ने थाने में तहरीर देकर, उक्त लोगों के खिलाफ़ कार्यवाही की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें