
पर्यावरण संरक्षण एवं जीवन सूत्र कला पर प्रेरणादायक सत्र
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और विश्व रिकॉर्ड धारक डॉ. प्रमोद कुमार कटरा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हुकुम सिंह परिहार मेमोरियल मॉडल स्कूल (H.S.P.M. Model School, Banguri) में विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया।
सत्र के दौरान, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं जीवन सूत्र कला के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. कटरा ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि जीवन में आने वाली कठिनाइयों एवं चुनौतियों पर कैसे विजय प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्रों को कभी हार न मानने और अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
डॉ. कटरा का नाम लिम्का बुक, एशिया बुक और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। उनकी उपलब्धियों और प्रेरणादायक विचारों ने छात्रों को आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने की सीख दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षकों ने उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।