
एवी पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, प्रोग्राम में बालिका शिक्षा पर दिया जोर
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा के मंडी तिल स्थित माधव पैलेस में आज एवी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया । इंडियन कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से स्व राजमल अग्रवाल व स्व शिखर चंद जैन की स्मृति में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार दोपहर चार बजे मां सरस्वती के चित्र दीप जलाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल सेवा समिति अध्यक्ष अंजुल गोयल ,राजीव मित्तल ,प्रबंधक सतीश जैन , अग्रवाल सेवा समिति के पूर्व अध्यक्षनेमीचंद गर्ग ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने धार्मिक व देश भक्ति के गीतों शिव तांडव ,मेरे घर राम आए है , देवा श्री गणेशा आदि पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबक मन मोह लिया। प्रोग्राम के दौरान हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पीसीएस अनिल चौधरी ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हम समाज में परिवर्तन ला सकते हैं। इसलिए अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दें। आगे उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सशक्त बालिका सशक्त समाज किसके साथ बेटियों को शिक्षित जरूर करें। कार्यक्रम में स्कूल के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को फील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से हाकिम सिंह एडवोकेट ,मुकुल अग्रवाल, राहुल घाटी, नमी चंद गर्ग , मनोज बंसल ,विशाल गर्ग ,अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोयल ,नरेश सिंहल ,जय सिंह ,नीरज गर्भ,प्रिंसिपल अनुराग गोयल सभी आगंतुकों का आभार जताया।