
निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना के तहत एस.एन. मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार की निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन योजना के तहत गुरुवार को एस.एन. मेडिकल कॉलेज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग में टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए और तकनीकी सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और उनके तकनीकी कौशल को बढ़ाना है। उन्होंने विद्यार्थियों से इन टैबलेट का उपयोग अध्ययन और प्रशिक्षण में करने का आह्वान किया ताकि वे भविष्य में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर योगदान दे सकें।
सरकार की इस योजना के तहत राज्य के लगभग एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए 3,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। योजना का लाभ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को मिलेगा। इसके साथ ही, युवाओं को डिजिटल एक्सेस और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में चतुर्थ सेमेस्टर के 51 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर टैबलेट वितरण की नोडल अधिकारी एवं फॉरेंसिक विभाग की प्रमुख डॉ. रिचा गुप्ता, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. सीमा यादव, उप प्रधानाचार्या जैसलिन जेम्स तथा कॉलेज की अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।