
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 21जोड़े हुए एक-दूजे के
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 21 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा तथा परिणय सूत्र में बंधे। सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाईं। गुरुवार को विकास खंड अकोला के आरआर पैलेश गहर्रा की प्याऊ पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी के खाते में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹35000 हस्तांतरित किए जाते हैं। एवं ₹10000 का घर गृहस्थी का सामान पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। तथा ₹6000 शादी में सम्मिलित होने वाले लोगों के खाने पीने आदि की व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के पुत्र अभिनव मौर्य ने मौंके पर पहुंचकर लाभार्थी जोड़ों (वर कन्या)को सरकार द्वारा दिए जाने वाले घर गृहस्थी के समान उपहार भेंट किए। इस मौंके पर ब्लॉक प्रमुख रविंद्र उर्फ राजू प्रधान, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत चौधरी दीवान सिंह, एपीओ विजय कुमार, एडीओ आईएसबी सुभाष चंद्र झा, रविंद्र सिंह, एडीओ समाज कल्याण हरवीर सिंह, बी सी जितेंद्र सिंह सिकरवार, सचिव दीपक चाहर, महेश चौधरी, राकेश परिहार, गौरव धाकड़, भरत वर्मा, नीरज कुमार भगौर आदि लोग मौजूद रहे।