*पुलिस कार्यवाही में 25-25 हजार के 06 इनामिया अन्तर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार, नगदी/माल बरामद*
सीतापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिस पर आज थाना सकरन व तालगांव पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से थाना सिधौली, तालगांव, पिसांवा व संदना में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त 25-25 हजार के इनामिया तीन अभियुक्तों 1.रमाकान्त 2.मनोज 3.सुनील पासी को पुलिस मुठभेड़ में तथा थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा 25-25 हजार के तीन इनामिया अभियुक्तों 1.गयाप्रसाद उर्फ टिल्लू 2.आमिर अली 3.रीशू रस्तोगी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न घटनाओं में चोरी गए कुल 45,000/- रूपए, सोने चांदी के आभूषण, चोरी गए कागजात तथा घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा कार व दो मोटर साइकिलें बरामद हुई है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
विवरणः- थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा वर्मी चौराहे पर चेकिंग के दौरान मारूति कार अरटिगा सवार छः व्यक्तियों को रोका गया तो कार में बैठे व्यक्ति पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे जिन्हे चौराहे से कुछ आगे दौड़ाकर पकड़ लिया गया जिसमें तीन अभियुक्त भागने में सफल रहे। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह सभी लोग इस अरटिगा कार से रात्रि में निकलते है तथा चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते है तथा जो तीन व्यक्ति 1.रमाकान्त 2.सुनील पासी 3.मनोज, आप पर फायर करते हुए मौके से भाग गए है वह भी उनके गिरोह के सदस्य है तथा हमारे द्वारा की गयी घटनाओं में शामिल रहे है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 09/10.04.2022 की रात्रि में ग्राम झरोइया थाना बेनीगंज हरदोई, दिनांक 08/09.04.2022 को ग्राम गुरसन्डा थाना पिसांवा सीतापुर, विभिन्न तिथियों को ग्राम अलादादपुर व मोहल्ला संतनगर थाना सिधौली, ग्राम करसन्डा थाना संदना तथा थाना तालगांव क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है।
थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा भागे हुए अभियुक्तों के विषय में आस-पास के थानों को तत्काल सूचित किया गया। जिसके पश्चात थाना तालगांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मजलिसपुर जाने वाले मार्ग पर बिसवां के तरफ से आ रहे दो मोटर साइकिलों (एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति तथा दूसरी पर एक व्यक्ति) से आ रहे व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो जिस मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे उसमें पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया और वह वहां से भागने में सफल रहें तथा दूसरी मोटर साइकिल पर बैठा व्यक्ति मोटर साइकिल अनियंत्रित होने के कारण गिर पड़ा तथा उसके द्वारा भी पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसे तालगांव पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग के पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से सोने-चांदी के जेवर, नगदी तथा अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुए। तत्पश्चात अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
थाना सकरन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम मडोर से आने वाले कच्चे मार्ग किशुन मडोर पर ग्राम मडोर की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिन्हे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में दोनों अभियुक्त घायल हो गए जिन्हे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से मौके पर अवैध शस्त्र व कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात व नगदी बरामद हुई है।
थाना तालगांव द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त –
1. रमाकान्त पुत्र मनोहर लोनिया निवासी ग्राम जालिमपुरवा थाना सकरन सीतापुर
थाना सकरन द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. सुनील पासी पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बगहाढ़ाक दक्षिणपुरवा थाना बिसवां सीतापुर
2. मनोज पुत्र मिश्रीलाल कहार निवासी ग्राम मिश्रिखपुरवा थाना मछरेहटा सीतापुर
थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. गया प्रसाद उर्फ टिल्लू पुत्र भारत प्रसाद निवासी ग्राम बगहाढ़ाक थाना बिसवां सीतापुर
2. आमिर अली पुत्र वासे अली निवासी ग्राम शिवपुरी थाना रेउसा सीतापुर
3. रीशू रस्तोगी पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी ग्राम पटना थाना बिसवां सीतापुर।
बरामदगी-
अभियुक्त रमाकान्त उपरोक्त के कब्जे सेः-
1. दस हजार रूपए नगद
2. एक मोटर साइकिल सुपर स्पेलेण्डर बिना नम्बर प्लेट
3. दो जोड़ी चांदी की पायल
4. चार जोड़ी चांदी की बिछिया
5. एक सोने की नाक की कील
6. एक सोने की नथुनी
7. एक तमंचा 315 बोर
8. दो खोखा कारतूस 315 बोर
9. दो खोखा कारतूस 09 एमएम
10. एक जिंदा कारतूस 315 बोर
अभियुक्त मनोज व सुनील पासी उपरोक्त के कब्जे सेः-
1. पन्द्रह हजारू रूपए नगद
2. एक मोटर साइकिल
3. चौदह चांदी की बिछिया
4. एक जोड़ चांदी की पायल
5. दो चांदी के सिक्के
6. दो तमंचा 315 बोर
7. दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
8. तीन खोखा करातूस 315 बोर
अभियुक्त गयाप्रसाद, आमिर अली व रीशू रस्तोगी उपरोक्त के कब्जे सेः-
1. एक अर्टिगा कार संख्या यूपी 32 एल.वी 3806
2. बीस हजार रूपए नगद
3. आठ जोड़ी चांदी की पायल
4. बीस चांदी की बिछिया
5. दो छोटे बच्चे के हाथ के कड़े
6. दो सोने के हार
7. एक सोने का छोट कलश
8. एक जोड़ी सोने की झुमकी
9. एक सोने की अंगूठी
10. एक काले रंग की माला
11. सोने व चांदी का ब्रेसलेट
12. एक माइक्रोमैक्स एलईडी टीवी (स्क्रीन टूटा हुआ)
13. एक मोबाइल फोन बिना बैट्री व सिम
14. एक फोन रेडमी नाइन
15. एक फोन वीवो 2029
16. तीन चोरी के आधार कार्ड
17. एक चोरी का ड्राइविंग लाइसेन्स
18. एक चोरी का राशन कार्ड
19. एक चोरी की विजया बैंक की पासबुक
20. एक चोरी का कोविड-19 टीकाकारण रिकार्ड
21. एक पेचकस
22. एक लोहे का नकब
अनावरित अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 151/22 धारा 457/380 भा.द.वि थाना पिसांवा सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 152/22 धारा 457/380 भा.द.वि थाना पिसांवा सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 153/22 धारा 457/380 भा.द.वि थाना पिसांवा सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 92/22 धारा 379 भा.द.वि थाना सिधौली सीतापुर।
5. मु0अ0सं0 104/22 धारा 379 भा.द.वि थाना सिधौली सीतापुर।
6. मु0अ0सं0 110/22 धारा 380 भा.द.वि थाना सिधौली सीतापुर।
7. मु0अ0सं0 91/22 धारा 457/380 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर।
8. मु0अ0सं0 92/22 धारा 457/380 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर।
9. मु0अ0सं0 177/22 धारा 457/380 भा.द.वि थाना संदना सीतापुर।
10. मु0अ0सं0 134/22 धारा 457/380 भा.द.वि थाना तालगांव सीतापुर।
11. मु0अ0सं0 135/22 धारा 380 भा.द.वि थाना तालगांव सीतापुर।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 170/22 धारा 147/148/149/307/420 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर।
2. मु0अ0सं0 235/22 धारा 307 भा.द.वि थाना सकरन सीतापुर।
3. मु0अ0सं0 236/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना सकरन सीतापुर।
4. मु0अ0सं0 237/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना सकरन सीतापुर।
5. मु0अ0सं0 143/22 धारा 307/41/413 भा.द.वि थाना तालगांव सीतापुर।
6. मु0अ0सं0 144/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना तालगांव सीतापुर।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रमाकान्त उपरोक्त-
1. मु0अ0सं 234/17 धारा 457/380/34 भा.द.वि थाना उद्योगनगर जनपद अलवर राजस्थान
2. मु0अ0सं 349/17 धारा 457/380 भा.द.वि थाना उद्योगनगर जनपद अलवर राजस्थान
3. मु0अ0सं 389/17 धारा 457/380 भा.द.वि थाना उद्योगनगर जनपद अलवर राजस्थान
4. मु0अ0सं 491/17 धारा 457/380 भा.द.वि थाना उद्योगनगर जनपद अलवर राजस्थान
5. मु0अ0सं 511/17 धारा 457/380 भा.द.वि थाना उद्योगनगर जनपद अलवर राजस्थान
6. मु0अ0सं 69/13 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना सकरन सीतापुर
7. मु0अ0सं 350/17 धारा 457/380 भा.द.वि थाना उद्योगनगर जनपद अलवर राजस्थान
8. मु0अ0सं 71/09 धारा 354/411/307 भा.द.वि थाना सदरपुर सीतापुर
9. मु0अ0सं 72/09 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुनील पासी उपरोक्त-
1. मु0अ0सं 67/16 धारा 392/411 भा.द.वि थाना बिसवां सीतापुर
2. मु0अ0सं 148/16 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
3. मु0अ0सं 289/17 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना बिसवां सीतापुर
4. मु0अ0सं 328/17 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना बिसवां सीतापुर
5. मु0अ0सं 344/17 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना बिसवां सीतापुर
6. मु0अ0सं 359/17 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना बिसवां सीतापुर
7. मु0अ0सं 239/17 धारा 379/411 भा.द.वि थाना बिसवां सीतापुर
8. मु0अ0सं 222/18 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
9. मु0अ0सं 141/19 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनोज उपरोक्त-
1. मु0अ0सं 233/19 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर
2. मु0अ0सं 255/19 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर
3. मु0अ0सं 256/19 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर
4. मु0अ0सं 257/19 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर
5. मु0अ0सं 272/19 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर
6. मु0अ0सं 300/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मिश्रिख सीतापुर
7. मु0अ0सं 179/16 धारा 457/380/411 भा.द.वि थाना मिश्रिख सीतापुर
गिरफ्तारी करने वाली
5. का0 रवीन्द्र सिंह
6. का0 अरूण प्रताप सिंह
7. का0 दीपक कुमार शुक्ला
8. का0 नीरज यादव
9. का0 राहुल कुमार
थाना सकरन पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष श्री मनीष सिंह
2. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह
3. उ0नि0 श्री अजय दूबे
4. हे0का0 महेश पाल
5. का0 आशीष सिंह
6. का0 अभिषेक पाठक
7. का0 जितेन्द्र प्रताप
8. का0 विक्रान्त बोहरा
9. का0 सुरेन्द्र यादव
थाना मिश्रिख पुलिस टीम –
1. व0उ0नि0 श्री अवध राज सिंह सेंगर
2. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह
3. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार
4. का0 ज्ञानेन्द्र सिंह
5. का0 सत्यप्रकाश
6. का0 उत्तम कुमार
7. का0 हरिओम