
ग्राम पंचायत बकहुआ बाजार में गाटा संख्या 196 पर अवैध रूप से चलाया जा रहा इस्लामियां मदरसा
आशीष सिंह चौधरी ने उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को दिया ज्ञापन
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर ब्लॉक महमूदाबाद ग्राम पंचायत बकहुआ बाजार गाटा संख्या 196 पर खलिहान दर्ज है उसी भूमि पर इस्लामियां मदरसा अवैध रूप चलाया जा रहा है जिसका कही से रजिस्ट्रेशन नही है और गाटा संख्या 196 पर बब्बो पत्नी जब्बार व आयूब पुत्र जुम्मन निवास बकहुआ बाजार परगना सदरपुर तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके मकान निर्माण करा लिया है जिससे गाँव के अधिकतर किसानों को अपनी फसलों कि मडाई हेतु कही पर जगह नहीं बची है इस संबंध में आशीष सिंह चौधरी सेक्टर प्रभारी भा, जा, पा ने उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को ज्ञापन सौंपा और गाटा संख्या 196 जो वर्तमान में खलिहान दर्ज है उसको खाली करवाना अति आवश्यक है अब देखना है कि प्रसाशन क्या अवैध रूप से कब्जे से मुक्त कराये गा या निषक्रीय रहेगा।