श्री राम कथा में लीन हो रहे भगत लोग प्रसिद्ध देवस्थान बाबा औघड़ नाथ धाम में

श्री राम कथा में लीन हो रहे भगत लोग प्रसिद्ध देवस्थान बाबा औघड़ नाथ धाम में

नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू

भदफर/ लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदेश्वर स्थित प्रसिद्ध देवस्थान बाबा औघड़ नाथ धाम चल रही 21 वे रूद्र महायज्ञ श्री राम कथा रासलीला वसंत सम्मेलन में कथा व्यास पंडित कैलाश त्रिवेदी भगवान शंकर वह सती की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि सती ने भगवान श्री राम की परीक्षा लेनी चाही श्री प्रभु श्री राम की परीक्षा नहीं प्रतीक्षा करनी चाहिए श्री रुद्र महायज्ञ में वैदिक मंडल के आचार्य पंडित विपुल कृष्ण अवस्थी वेद प्रकाश मिश्रा पंडित जीवनलाल शास्त्री पंडित हरिराम मिश्रा पंडित नीरज त्रिवेदी पं श्याम मिलन के द्वारा विधि विधान से विधि स्थापना अग्नि प्रकट कर यज्ञ की शुभारंभ किया इस मौके पर भारी है संख्या में भक्तों ने आहुतियां डालकर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की की यज्ञ स्थान पर विद्वान मानस प्रेमियों द्वारा श्री रामचरितमानस का पाठ किया गया श्री राम कथा में कथा व्यास एस पंडित कैलाश त्रिवेदी ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम कथा इस कालि कॉल मी परम मोक्षदायिनी व समस्त दुखों को हरने वाली है जिसके सुनने मात्रा में ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें