
पूर्व माध्यमिक विद्यालय को दो मांह से ग्राम प्रधान उपलब्ध नही करा रहे एमडीएम का राशन ।
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के विकासखंड पिसावां की ग्राम पंचायत मेटुकापुर के मजरा कल्यानपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उन्हें अक्टूबर मांह 2024 से ग्राम प्रधान द्वारा अनूप कुमार व उनके प्रतिनिधि दीपू सफाई कर्मी द्वारा विद्यालय को मध्यान भोजन का राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है । उन्होंने दिनांक 22 नवंबर 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की थी । जिसके संबंध में दिनांक 25 नवंबर को खंड शिक्षा अधिकारी पिसावां ने ग्राम प्रधान के वाट्सप पर राशन उपलब्ध कराने हेतु पत्र भेजा था । परंतु ग्राम प्रधान ने मध्यान भोजन का राशन आज तक उपलब्ध नहीं कराया है । इंचार्ज प्रधानाध्यापक का आरोप है । कि वह बीते दो मांह से बाजार से राशन खरीद कर मध्यान भोजन बनवा रहे हैं । उन्होंने चेतावनी दी है । कि अगर इसी तरह चलता रहा उच्चाधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो विद्यालय का मध्यान भोजन प्रभावित हो सकता है । उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान उसे ओर आकर्षित कराते हुए प्रधान के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की हैं ।