
कन्नौज एसपी ने पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव: 3
इंस्पेक्टर, 8 दरोगा समेत 6 सिपाही का हुआ ट्रांसफर
कन्नौज में एसपी ने तीन निरीक्षकों और 8 दरोगा समेत 17 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया। देर रात को आदेश जारी किया गया। जिसमें कानून व्यवस्था को मजबूत करने का हवाला दिया गया।
एसपी अमित कुमार आनंद ने इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार को साइबर थाने का प्रभारी बनाया गया। जबकि साइबर थाना प्रभारी रहे नरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया। इंस्पेक्टर विष्णुकांत तिवारी को गुरसहायगंज थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया।
इनके कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव
इसके अलावा तिर्वा थाने में तैनात एसआई वेद प्रकाश को छिबरामऊ का कस्बा चौकी प्रभारी नियुक्त किया। एसआई राम मनोज द्विवेदी छिबरामऊ की कस्बा चौकी से हटाकर 100 शैय्या अस्पताल की चौकी भेजा गया। 100 शैय्या चौकी में तैनात दया शंकर पांडेय को छिबरामऊ की सौरिख रोड चौकी प्रभारी बनाया गया।
एसआई दिनेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से इन्दरगढ़ थाने भेजा गया।
तालग्राम थाने में तैनात एसआई दीपक चन्द्र को छिबरामऊ की बहबलपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया। बहबलपुर में तैनात चौकी प्रभारी ब्रजपाल सिंह को नादेमऊ चौकी का चार्ज दिया गया। नादेमऊ चौकी से राज कुमार गौतम को भावलपुर चौकी भेजा गया।
भावलपुर से एसआई उमेश चन्द्र को सौरिख थाने भेजा गया। इसके अलावा मुख्य आरक्षी तेजसिंह, आरक्षी संजीव कुमार, अनुज कुमार, सतेंद्र कुमार, उमाशंकर और महिला आरक्षी कामिनी देवी के तैनाती वाले स्थल भी बदले गए।