
ऋषभ दुबे
नैमिष टुडे विशेष संवाददाता
आज नगर छिबरामऊ के पीपल चौराहा पर बांग्लादेश के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया
आज दिन शनिवार को छिबरामऊ के पीपल चौराहे पर बांग्लादेश के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया कुछ हिंदू सामुदायिक संगठन ने धरना प्रदर्शन किया नारेबाजी की बांग्लादेश का झंडा जलाया और हिंदुओं पर हो रहे बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को रोकने की बात कही और कहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाए और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं नरसंघार का विरोध किया गया।
हिंदू एकता के नारे लगाए
इस दौरान मौजूद रहे। जीतू, अजय आकाश सूर्यांश राम जी, राजा अंकित हिमांशु अक्षय मोनू चतुर्वेदी निशांत अमित तिवारी विजय चौहान कुबेर दुबे अभी भारद्वाज अनुज दुबे दीपक चतुर्वेदी रवीज आदि हिंदू संगठन मौजूद रहा