
ग्राम शिवथान में दबंगों ने सरकारी भूमि पर रात में कराया अवैध निर्माण कार्य ।
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवथान निवासी मुलायम पुत्र बिर्री ने प्रभारी निरीक्षक मिश्रित को शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400154240 8146 440 पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है । कि उनके दरवाजे के सामने कुछ सरकारी भूमि पड़ी थी । जिसमें उनका सहन भी था । उक्त भूमि पर बाजार भी लगती थी । परंतु गांव के ही निवासी दबंग दिलीप पुत्र श्यामलाल , पिंटू , शोभित पुत्र गण दिलीप , गुड्डू , राजकुमार पुत्र गण श्यामलाल , बउवा , अंशुल , रोहित पुत्र गण गुड्डू तथा आशीष पुत्र राजकुमार अपनी दबंगई के बल पर दिनांक 14 नवंबर को उक्त सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया । पीड़ित ने 112 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने इस अवैध निर्माण कार्य को बंद करा दिया था । परंतु पुलिस के वापस जाते ही सभी आरोपी लाठी , डंडो और नाजायज असहलहों से लैस होकर शायं 6 बजे से रात में अवैध निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया । पीड़ित ने कई बार डायल 112 नंबर पुलिस को फिर सूचना दी । लेकिन मौके पर कोई नहीं आया । सुबह पीड़ित उपजिलाधिकारी को सिकायती पत्र देने के लिए घर बाहर निकला ही था । तभी सभी आरोपियों ने लाठी , डंडो और नाजायज असलहों से लैस होकर उसे घेर लिया । परन्तु जैसे तैसे वह अपने घर में घुस गया । आरोपी दबंगई करते हुए उसके घर में घुसकर लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।