
क्षेत्रीय लेखपाल भूमि का बैनामा कराने का बना रहा दबाव , नही कर रहा वरासत ।
मिश्रित सीतापुर / परगना मछरेहटा के ग्राम सिसेंदी निवासी सुंदरलाल व देशराज ने आज तहसील समांधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनके पिता का देहांत दिनांक 20 जनवरी 2024 को हो गया था । पीड़ित का आरोप है । की भूमि की वरासत कराने हेतु उसने लग भग तीन बार आनलाइन आवेदन किया है । परंतु क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश सिंह बिना कोई कारण बताए ही आवेदन खारिज कर देते हैं । पीड़ित का आरोप है । कि क्षेत्रीय लेखपाल भूमि का बैनामा किसी नजदीकी व्यक्ति के नाम करने का दबाव बना रहा है । इसी लिए वह वरासत नहीं कर रहा है । पीड़ित ने मांमले की शिकायत तहसीलदार से की थी । जिस पर तहसीलदार ने 3 दिन में वरासत करने का निर्देश क्षेत्रीय लेखपाल को दिया था । परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल ने अभी तक पीड़ित की वरासत नहीं की है । पीड़ित ने आज मांमले का शिकायती पत्र तहसील समांधान दिवस अधिकारी को देकर क्षेत्रीय लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।