कानपुर जाने वाली ट्रेन में बैठी महिला की बैग से लाखों के जेवरात चोरी ।
मिश्रित सीतापुर / फायर स्टेशन मिश्रित के चालक गोपीनाथ पुत्र स्वर्गीय माधव ने जीआरपी थाना अध्यक्ष सीतापुर को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 04327 में दिनांक 4 दिसम्बर को अपनी पत्नी लक्ष्मी व पुत्र विविध को बरमी हल्ट से बैठाकर फायर स्टेशन वापस चले आए थे । बरमी हल्ट से 11बजकर 19 मिनट पर ट्रेन चली थी । जो गेटमैन के रजिस्टर में दर्ज है । बरमी से बालामाऊ पहुंचने के उपरांत पत्नी ने ऊपर रखी बैंग से कुछ सामान निकालना चाहा । परन्तु बैग की चैन पहले से खुली मिली । और बैग में रखी एक सोने की अंगूठी , एक सोने की जंजीर , एक अदद सोने की झुमकी , एक सोने का मंगल सूत्र व कुछ अंगूठी चांदी की अज्ञात चोरों ने चुरा ली । पीड़ित की पत्नी ने ट्रेन में सामान चोरी हो जाने की सूचना पीड़ित को दी । तो पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर जीआरपी थाना अध्यक्ष सीतापुर को सिकायती पत्र देकर अज्ञात चोर के विरुध्द कार्यवाही करने की मांग की थी । पीड़ित की तहरीर पर जीआरपी थाना अध्यक्ष ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध तो पंजीकृत कर लिया । परन्तु अभी तक कार्यवाही सूर्य बनी हुई है ।