ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा ने दुकान का फीता काटकर कर किया उद्घाटन ।
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर स्थित मेला मैदान में आज नव संचालित रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया । दुकान संचालक इलियास अहमद ने बताया है । कि वर्तमान समय ठंड का मौसम चल रहा है । लोगों की मांग पर दुकान का संचालन किया जा रहा है । दुकान में हर प्रकार के सूती , ऊनी कपड़े व साडी , लेडीज सूट आदि सभी प्रकार के सस्ती दर से लेकर ऊंची दर एवं साधारण वस्त्र उपलब्ध हैं । इस मौके पर पत्रकार विमल मिश्रा , विजय यादव , श्यामा कुमार मौर्य , ज्ञानेन्द्र मौर्य , श्रवण कुमार मिश्र आदि के साथ ही आफताब अहमद , नौशाद अहमद , जितेंद्र यादव आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।