पूजन अर्चन के बाद अतिथियों ने डोंगें में गन्ना डालकर पिराई सत्र का किया शुभारम्भ 

पूजन अर्चन के बाद अतिथियों ने डोंगें में गन्ना डालकर पिराई सत्र का किया शुभारम्भ

 

अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद सीतापुर दि किसान सहकारी चीनीमिल महमूदाबाद के पेराई सत्र का शुभारम्भ विधायक और एसडीएम ने संयुक्तरूप से वैदिक मंत्रोच्चार के बाद विधि विधान से किया। पूजन अर्चन के बाद अतिथियों ने डोंगें में गन्ना डालकर पिराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। बैलगाड़ी व ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लादकर लाने वाले किसानों का माल्यार्पण करते हुए साफा व बाल्टी भेंटकर सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को दि किसान सहकारी चीनीमिल महमूदाबाद के नीवन पेराई सत्र का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा किया जाना प्रस्तावित था। अपरिहार्य कारणों ने उनका कार्यक्रम निरस्त होने से विधायक आशा मौर्य, उप जिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ल, जीएम चीनीमिल अनिल चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष के के त्रिवेदी द्वारा संयुक्तरूप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बैलगाड़ी से तौल कराने आए घूरहेटा निवासी राजाराम और ट्रैक्टर-ट्राली से तौल कराने आए कटरा निवासी सुनील कुमार को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर, बाल्टी, अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने मिल कारखाने के मशीन स्टाटर का बटन दबाकर मशीनें चालू की और डोंगें में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को एक मुश्त भुगतान देने के निर्देश मिल के अधिकारियों को दिये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें