मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत बलियापुर में बिना किसी मद के लाखों रुपए निकाल कर आपस में हुए बंदर बांट ।
मिश्रित सीतापुर / मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों के लिए आवंटित सरकारी धनराशि को बंदर बांट करके हजम करने के चौंकाने वाले अनेकानेक मांमले निरंतर उजागर हो रहे हैं । फिर भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का ढिंढोरा पीटने वाला प्रशासन हेर फेर करके सरकारी धनराशि हजम करने वाले भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही न करके उन्हें अभय दान दे रहा है । लाखों रुपयो की सरकारी धनराशि का वारा न्यारा कर दिया गया है । बताते चले कि मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत बलियापुर में दिनांक 18 अक्टूबर को प्रशासनिक ब्यय के नाम पर 14000 रुपए , पेमेंट आफ सप्लाई के नाम पर मां शारदा ट्रेडर्स के खाते में 28500 रुपए दूसरी बार इसी दिन प्रशासनिक ब्यय के नाम पर 28510 रुपए , अक्टूबर में ही मां शारदा ट्रेडर्स के नाम पर पेमेंट आफ सप्लाई हेतु 38702 रुपए , दूसरी बार पेमेंट का सप्लाई शिव ट्रेडर्स कंपनी के नाम पर 48936 रुपए , इसी दिन पेमेंट आफ सप्लाई सीतापुर टाइल्स के नाम पर 1लाख 22983 रुपए , पेमेंट आफ सप्लाई पूजा ट्रेडर्स के खाते में 53100 रुपए प्रशासनिक व्यय सप्लाई मातेश्वरी ब्रिक फील्ड के खाते में 27581 रुपए सितम्बर में प्रशासनिक ब्यय के नाम पर स्टेटस के पर 25000 रुपए मातेश्वरी ब्रिक फील्ड के नाम पर , 17452 रुपए पेमेंट सप्लाई आफ मैटीरियव के नाम पर 12640 रुपए श्री बालाजी ट्रेडर्स , सुभाष ट्रेडर्स के नाम 12000 रुपए सप्लाई आफ मैटेरियल , 31 अगस्त को श्री बालाजी ट्रेडर्स के नाम पर 12745 इसी दिन मातेश्वरी ब्रिक फील्ड के खाते में 27508 रुपए बिना किसी मद के अंशू के नाम 10500 रुपए , पेमेंट आफ सप्लाई कृष्णा ट्रेडर्स के नाम 18650 रूपए , दूसरी बार 17930 रुपए तीसरी बार 16560 रुपए का भुगतान कराकर आपस में सरकारी धन का बंदर बांट किया गया हैं । जिसकी तरफ जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करके जांच कराने की आवस्यक्ता है ।