
गीत जनकल्याण सेवा ट्रस्ट एवं पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की हुई स्थापना
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर ब्लाक रामपुर मथुरा के अंतर्गत टेरवामनिकापुर में गीत जनकल्याण सेवा ट्रस्ट की स्थापना की गई जिसकी अध्यक्षता गीता पाठक, उपाध्यक्ष हुलासी राम पाठक, कोषाध्यक्ष नीरज सिंह, सदस्य गण पृथ्वी राज सिंह ,अमर सिंह, रामदास,कामनी देबी,रुद्रबकस सिंह रामलखन, नितिन कुमार, यशपाल सिंह यादव, गीता देवी, जगदीश प्रसाद होली राम जिला मंत्री आदि लोगों द्वारा पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की स्थापना हुई और अध्यक्षता ने कहा कि सरकार द्वारा जो गरीब लोग की सहायता राशि मिलती है जैसे गरीब कन्या का विवाह एवं बूढ़े लोग की मदद हमारी ट्रस्ट करती रहेगी