
सहायक अध्यापिका द्वारा की गई प्रधानाध्यापिका पर निन्दनीय हरकत
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद / सीतापुर क्षेत्र खंड शिक्षा अधिकारी विकास महमूदाबाद सीतापुर के अंतर्गत ग्राम कटरा में कम्पोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका सुमन लता वर्मा ने तीन दिन अवकाश के पश्चात दिनांक 23/10/2024 को जब विद्यालय पहुंची तो प्रधानाध्यापिका के कक्ष में कुर्सी के ठीक लगे पंखे पर सांप लटका देखकर डर गई और बाहर आ गई बाद में देखने पर पता चला कि सांप की केंचुल थी यह काफी आश्चर्यजनक था बच्चे काफी डरे हुए थे सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि कि सहायक अध्यापिका सुप्रिया सिंह ने लटकाया है कि जबसे विद्यालय कम्पोजिट होने के पश्चात प्रार्थिनी का अहित करने हेतु विभिन्न प्रकार खड्यंत्र अध्यापिकाओं द्वारा किए जाते हैं प्राथमिक द्वारा दिनांक 29/10/2024 को खंड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र महमूदाबाद को लिखित प्रार्थना पत्र दिया परन्तु आज तक उस प्रार्थना पत्र को अभी तक संज्ञान नहीं लिया है और प्रार्थी ने बताया अगर किसी प्रकार अप्रिय घटना मेरे साथ घटित होती है तो उसके जिम्मेदार सहायक अध्यापिका सुप्रिया सिंह होगी अब देखना है कि शिक्षा विभाग क्या संज्ञान लेकर सुप्रिया सिंह पर कार्रवाई करेगा या निष्क्रिय रहेगा