
6100 निशानों के साथ निकाली गई खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा
छिबरामऊ नगर में 6100 निशान के साथ खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में डीजे की धुन पर डांस करते हुए युवा व महिलाएं चल रही थी रविवार को श्री खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता की देखरेख में यात्रा आयोजित की गई पदाधिकारी ने सिद्ध पीठ मां कालका देवी मंदिर में मां कालिका भगवान गणेश व खाटू श्याम की आरती व पूजन किया इसके बाद निशान फहराते हुए शोभा यात्रा मुख्य बाजार की ओर बड़ी इसकी अगवाई दो बुलडोजर कर रहे थे इस पर सवार श्याम भक्त जय जयकार कर रहे थे महाराष्ट्र का ढोल भगवान गणेश की झांकी डीजे नासिक ढोल दिल्ली महाकाल ग्रुप माता रानी की झांकी लोगों का आकर्षित कर रही थी डीजे के साथ निशान पर रहती महिलाएं बेहद उत्साह से आगे बढ़ रही थी उनकी सुरक्षा में महिलाओं बांउसरो की टीम तैनात की गई थी इसके बाद बाबा श्याम का रथ आकर्षण का केंद्र रहा रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया मुख मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर पूर्व राज्य मंत्री व विधायक अर्चना पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे ने खाटू श्याम का पूजन किया निशान यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई विष्णुगढ़ किराए से होकर रामलीला मैदान पहुंची जहां इसका समापन किया गया और स्वल्पाहार कवि व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी, निरीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी, निरीक्षक नरेंद्र सिंह वन निरीक्षक दिग्विजय सिंह निशान यात्रा के साथ चल रहे थे अस्पताल रोड के मोड निशान यात्रा में शामिल श्याम भक्त का फूल मालाओं से स्वागत कर पानी की बोतल व स्वल्पाहार का वितरण किया गया पेट्रोल पंप पर हिमांशु चौहान के नेतृत्व में पगड़ी पहनकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया पीपल चौराहा पर मामन गुप्ता, कोलियान गली पर भाजपा नेता रामानंद वर्मा ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान संदीप दुबे, मोनू मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, श्याम वर्मा, राज, अभय वर्मा, ताशु, तनिष्क गुप्ता, सहमत कई लोग मौजूद रहे