यूपीएस शिक्षकों व कर्मचारियों के लिये नासूर

यूपीएस शिक्षकों व कर्मचारियों के लिये नासूर
लखनऊ, अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश,मंडल, जिला संयोजकों,पदाधिकारियों की एक बैठक चौधरी चरण सिंह सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए छडव्च्ै के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि यूपीएस से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का बुढापा अंधकारमय हो गया है और वही सरकार ने यूपीएस लाकर एक और नासूर पैदा कर दिया है जिसके कारण आज देश का शिक्षक, कर्मचारी, अर्द्धसैनिक बल का जवान सेवानिवृत्त होने के बाद दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। सरकारे 20 साल तक एनपीए की खूबिया गिनाते गिनाते लाखो कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय कर दिया अब नया शिगूफा है यूपीएस लेकर आई है यह एनपीएस से भी खराब व्यवस्था है इसीलिए अटेवा एनपीएस और यूपीएस का विरोध करता है। अटेवा के संघर्ष की बदौलत ही अभी तक सरकार यूपीएस ड्राफ्ट नहीं लेकर आ पाई। अटेवा निजीकरण के खिलाफ है इसलिए संस्थाओं का निजीकरण बंद हो, सरकारी संस्थाओ को मजबूत की जाए इससे निम्न और मध्यवर्ग मजबूत हो सके। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में एकमात्र अटेवा ही ऐसा संगठन है जो पुरानी पेंशन बहाली के लिये मजबूती के साथ लड़ रहा है। सभी शिक्षक, कर्मचारी अटेवा का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी। प्रमुख अर्थशास्त्री व लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन व विभागाध्यक्ष रहे डॉ. सोमेश शुक्ला ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों व अर्द्धसैनिक बलों को जरूर मिलनी चाहिये क्योंकि पुरानी पेंशन उनकी सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करती है। इस देश में सभी को समान रूप से पेंशन मिलनी चाहिये। मैंने पुरानी पेंशन पर एक शोधपत्र के माध्यम से सरकार को अपने सुझाव भी दिए है कि सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जा सकती है।बैठक को प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा, जनार्दन शुक्ल व राधा प्यारी रावत,विक्रमादित्य मौर्य,रजत प्रकाश,राकेश रमन,डॉ0अमित मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, अभिनव सिंह राजपूत,डॉ. एस. पी. त्रिपाठी, विनीता यादव, पार्वती विश्वकर्मा, सुमन कुरील, कुलदीप सैनी, ओमप्रकाश, जनार्दन शुक्ला, राधा प्यारी रावत,सुफियान अहमद, राजेश जायसवाल,नरेंद्र कुमार, डॉ. आशीष वर्मा, राकेश कुमार, विवेक, विजय कुमार विश्वास ने सम्बोधोधित किया। प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि 7 दिसंबर को डॉ राम आशीष सिंह शहीद दिवस पर स्वच्छता अभियान एवं श्रद्धांजलि सभा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मनाया जाएगा। आगामी संसद सत्र में एक कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होगा,। 1अप्रैल 2025 को पूरजोर तरीके से यूपीएसका विरोध करते हुए काला दिवस बनाया जायेगा उसके बाद लखनऊ मे एक विशाल रैली की जायगी। जो अब तक की सबसे ऐतिहासिक रैली साबित होगी। प्रदेश सलाहकार व कैडर प्रभारी ओम प्रकाश कनौजिया ने बताया लोगों को संघर्ष के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और एक कोर कैडर टीम बनाई जाएगी। जो ब्लॉक ब्लॉक गठित होगी जो लोगों को इस आंदोलन में जोड़ने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें