सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदार के खिलाफ एफआईआर
लखनऊ, बिजनौर क्षेत्र में 0.174 हेक्टयर भूमि पर भूमाफिया द्वारा प्लाटिंग करने के लिए आरसीसीस रोड़ बनाए जाने पर नगर निगम द्वारा उक्त भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अवैध प्लाटिंग आदि की कार्यवाही के लिए एलडीए को भी पत्र भेजा जा रहा है। इस मामले में आदेश का पालन न करने वाले लेखपाल संदीप यादव पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई। इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त व पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त के आदेशानुसार संजय यादव प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति के निर्देश पर ग्राम-बिजनौर, तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ की खसरा संख्या-219मि. नगर निगम में निहित भूमि के 0.174 हेक्टयर पर भू-माफियाओं द्वारा आरसीसी रोड बनाकर किये गये अवैध कब्जे को रोकने के निर्देश दिए गए। तहसील-सरोजनी नगर के नायब तहसीलदार रितुराज शुक्ला व नगर निगम के नायब तहसीलदारसंजय कुमार सिंह व तहसील के क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में तहसील के लेखपाल श्री आदेश व नगर निगम लेखपाल संदीप यादव, तनुज मदान, लालू प्रसाद,राकेश कुमार व मनोज आर्या द्वारा नगर निगम की ईटीएफ टीम व थाना-बिजनौर के पुलिस बल के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से अवैध कब्जे को हटा दिया गया। उक्त अवैध कब्जे के विरूद्ध नगर निगम लेखपाल संदीप यादव को एक सप्ताह पूर्व कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर इनके द्वारा अवैध कब्जे के विरूद्ध कोई कार्यवाही न किये जाने पर संदीप यादव लेखपाल के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने की संस्तुति भी नगर निगम द्वारा की गयी है।