
बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उप जिलाधिकारी मिश्रित को दिया ज्ञापन
नैमिष टुडे
विशाल गुप्ता
भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति द्वारा मिश्रित की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी मिश्रित को दिया गया
मिश्रिख सीएचसी में न तो अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है न ही एक्सरे के लिए फिल्म की व्यवस्था है
वहां तैनात महिला चिकित्सक नियमित रूप से अस्पताल नहीं आती है और न ही चिकित्सक मुख्यालय पर प्रवास करते हैं
जिस कारण वह अस्पताल समय से नहीं उपस्थित हो पाते हैं इससे अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को परेशानी होती है
मरीजों की रक्त संबंधी जांच आदि तथा दवाएं बाहर से लिखी जा रही है
मिश्रिख नगर में बिना पंजीकरण के क्लीनिक, अस्पताल तथा पैथोलॉजी लैब संचालित किए जा रहे हैं
उनमें विषय विशेषज्ञों की तैनाती नहीं है तथा रेडियोलॉजिस्ट व पैथोलॉजिस्ट के बिना केवल मशीन के आधार पर अप्रशिक्षित लोगों द्वारा त्रुटिपूर्ण जांच रिपोर्ट दी जा रही है
इस कारण गरीब जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है
समिति द्वारा समस्याओं के सम्यक निराकरण एवं प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई
समिति के जिला उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ल राना,अधिवक्तागण नरेंद्र प्रताप सिंह,अजय पांडेय,धर्मेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार ,राजेंद्र अवस्थी,अजय पाल सिंह,प्रेम प्रकाश राजवंशी, शानू शुक्ला ,जय प्रकाश शुक्ला आदि समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे