
बाइक बनी आग का गोला जिसमें पिता हुआ पुत्री जिंदा जले
नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू।
लहरपुर सीतापुर/ आपको बताते चलें चलती बाइक में अचानक आग लगने से उसे पर सवार पिता और पुत्री को जिंदा जलकर मौत हो गई हादसे में एक 3 साल की बच्ची हुआ एक युवक गंभीर रूप से सुलझ गए उसे लखीमपुर के ना कहा सीएससी भेजा गया देर रात लखनऊ रेफर करने की बात कही जा रही है सूचना पर पहुंचे भदफर चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा पूरे स्टाफ के साथ पुलिस ने दोनों शव को अस्पताल रखवा दिया हादसा लहरपुर में भदफर पुलिस चौकी इलाके में सिसैया दंडपुरवा जिओ पेट्रोल टंकी के लगभग 100 मीटर दूरी पर हुआ मृतक का निवासी पता बताया जा रहा है सिमरिया गांव के प्रेम अपनी बेटी शालिनी देवी और 3 साल की नातिन के साथ लखीमपुर जा रहे थे बाइक पर एक अन्य युवक चंद्र प्रकाश जिनकी उम्र 30 वर्ष सवार थे मुताबिक चलती बाइक में अचानक आग की लपटों में घिर गई लोग दौड़े इस बीच लपट बढ़ गई आग बुझाने को घंटा दस्त नहीं होने में लोग मदन नहीं कर पा रहे थे कुछ लोगों ने पेट्रोल पंप किस बाल्टी भर पानी लाकर आग बुझाई याद रस देखकर लोग आपके दोनों जीवित को उठाकर लोगों ने जल्दी अस्पताल भेजा भादफर पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर सों की शिनाख्त कराई