
शैलेन्द्र हत्याकांड में परिजनों का हंगामा
हरदोई सीतापुर मार्ग किया जाम
नैमिषारण्य (सीतापुर)। तीर्थ नगरी नैमिषारण्य में गुरुवार शाम एक ई रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए देर रात 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार शाम हरदोई जनपद के बेनीगंज थाना इलाके के ढिखौना गाँव निवासी शैलेन्द्र का रक्तरंजित शव नैमिषारण्य की हनुमानगढ़ी के पीछे मिला था जानकारी पर राहगीरों ने आनन-फानन में शैलेन्द्र को मरणासन्न स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैमिषारण्य भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने शक के आधार पर तीन लोगों पर शक जाहिर किया था पुलिस ने तत्काल प्रभाव में कुछ ही घंटों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिसमें नैमिषारण्य के मधुर तिवारी, ऋषभ एवं रामकोट के बीहट निवासी भोलू कश्यप को गिरफ्तार किया गया।
लेकिन उक्त मामले में एक नया मोड़ तब आया जब परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लाकर नैमिषारण्य के हरदोई सीतापुर मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नैमिषारण्य पंकज तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे परंतु परिजनों का कहना था कि आरोपियों पर बुलडोजर कार्यवाही की जाये साथ ही मृतक के परिवार को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाय, इन्हीं मांगों को लेकर परिजनों का प्रदर्शन जारी रहा, मौके पर क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह भी पहुंचे।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक परिजनों का प्रदर्शन जारी था।
मौके पर भारी पुलिस एवं पीएसी बल मौके पर मौजूद था।