
गैंगस्टर की 2.60 करोड़ की संपत्ति कुर्क मंटोला थाने में दर्ज है मुकदमा, फोर्स की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना मंटोला में गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी इमरान व इरफान की संपत्ति कुर्क की गई। इसको लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली थी। बुधवार दोपहर में आरोपी के घर पर मुनादी कराई गई। इसके बाद घर पर नोटिस चस्पा किया गया। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट अधिनियम के तहत अवैध रूप से अर्जित प्रापर्टी को कुर्क किया गया है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मंटोला थाने में इमरान कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। उसका भाई इरफान कुरैशी के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज है। इनके द्वारा जुआ सटटे के जरिए अवैध कमाई से संपत्ति अर्जित की गई। इस क्रम में इनके चार भवनों की कुर्की की गई। इसमें नालंदा स्टेट ताजनगरी फेस दो में 84 लाख रुपए का मकान, रुई की मंडी में 40 लाख रुपए का मकान, शाहगंज में 85 लाख रुपए और मंटोला में तीन मंजिला करीब 50 लाख रुपए का मकान कुर्क किया गया है। इसके अलावा पांच बैंक खाते भी जब्त किए गए हैं। कुल करीब 2.60 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई।
पीएसी और पुलिस फोर्स मौजूद रहा
मंटोला के टीला अजमेरी में आरोपियों का पैतृक घर है। पुलिस ने यहां पर मुनादी कराई। लोगों की भीड़ जुट गई। आरोपियों के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। लोग भी एकत्रित हो गए। इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी।