
महमूदाबाद (सीतापुर)
जैन साध्वी आर्यिका 105 चन्द्रमती माता के समाधिमरण होने पर स्थानीय दिगम्बर जैन मंदिर में अनुज जैन की अध्यक्षता में विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। जैन धर्मावलम्बियों ने आर्यिका माता को विनयांजलि अर्पित करते हुए उन्हें धर्म का महान प्रभावक बताया।
सरावगी टोला स्थित दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में देर शाम आयोजित हुई विनयांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए पूनम जैन ने कहा कि आर्यिका चन्द्रमती माता जी दिल्ली में चातुर्मास प्रवास कर रही थी इसी दौरान उनकी समाधि की सूचन पूरे देश को प्राप्त हुई। अध्यक्ष अनुज जैन ने कहा कि आर्यिका चन्द्रमती माता ने पूरे देश में जैन धर्म की प्रभावना की और जैन धर्मावलम्बियों में ऊर्जा भरने का काम किया।वही नीरज जैन ने बताया चंद्रमति माता जी जहां भी जाती है वह उनका भक्त बन जाता है उनका स्वभाव बहुत ही सरल, विनर्म था।इस दौरान शिरोमणि संरक्षक कोमल जैन, अशोक जैन, प्रदीप जैन,नीरज जैन,संदीप जैन, मुकेश जैन, संजना जैन आदि उपस्थित रहे।