
ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की बैठक नागरी प्रचारिणी सभा पर आज
प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी भी बैठक में रहेंगे मौजूद
विष्णु सिकरवार
आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आज 21 अक्टूबर सोमवार को नागरी प्रचारिणी सभा एमजी रोड आगरा पर आहूत होगी। दीपावली के त्यौहार व कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में समय से पहुचने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं व पत्रकारों के सम्मान व हक के लिए शासन प्रशासन से मिलकर रक्षा करने का काम करते हैं। यह जानकारी जिलाध्यक्ष/प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर ने दी। उन्होंने अपने सभी पत्रकार साथियों से अपील करते हुए कहा कि सोमवार 21अक्टूबर दोपहर 11 बजे बैठक में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये। बैठक में प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे इसलिए समय से पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।