कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रशासन ने हटाई अस्थाई दुकानें

कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रशासन ने हटाई अस्थाई दुकानें
मिश्रिख एसडीएम के नेतृत्व में हुई बुलडोजर कार्यवाही

गोविंद दीक्षित

नैमिषारण्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी नैमिष कॉरिडोर निर्माण योजना के लिए रविवार को नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर चौराहा पर स्थित अस्थाई दुकानों को प्रशासन द्वारा हटवाया गया । यह कार्यवाही मिश्रिख एसडीएम पंकज सक्सेना के नेतृत्व में हुई

ज्ञात हो कि तीर्थ नैमिषारण्य में आने वाले पर्यटको की सुविधा हेतु प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण शुरू करने को लेकर तैयारियां लगातार तेज हैं । बीते 19 सितंबर को चक्रतीर्थ मार्ग पर बुलडोजर कार्यवाही की गई थी जिसमें रास्ते में आने वाले कई मकानों एवं दुकानों को भी तोड़ा गया था । रविवार दोपहर पुनः ललिता देवी मंदिर के आसपास की दुकानों पर बुलडोजर कार्यवाही की गई । बीते 24 सितंबर को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा नैमिषारण्य के विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया गया था साथ ही मातहतों को जल्द से जल्द कॉरिडोर क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए थे । नवरात्रि के बाद रविवार को करवा चौथ के दिन एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर ललिता देवी मंदिर के पास गरजा और 2 दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानों को हटाने का कार्य किया गया । अतिक्रमण हटाने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।

दुकान टूटती देखकर स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी भी दिखी स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन ने उनको पर्याप्त समय नहीं दिया जिसके चलते उनका काफी नुकसान हुआ है । इस मुद्दे पर एसडीएम ने कहा कि दुकानदारों को पूर्व में सूचना दी गई थी आज भी सुबह सूचना देने के बावजूद लोगों ने जगह खाली नहीं की थी ।

ललिता देवी मंदिर से लेकर चक्रतीर्थ तक कॉरिडोर प्रस्तावित है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होना है । ललिता देवी मंदिर परिसर के निकट पंचमुखी हनुमत प्लाजा का निर्माण होना है वहीं चक्र तीर्थ मेन गेट के सामने एंट्रेंस प्लाजा का भी निर्माण कार्य प्रस्तावित है । कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना, पर्यटन उपनिदेशक डॉक्टर कल्याण सिंह, तहसीलदार रामसूरत यादव, क्षेत्रीय कानूनगो सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें