सोलह सौ मीटर दौड़ का हुआ सफल आयोजन
नैमिष टुडे – अज़मुददीन अहमद
मिश्रिख /सीतापुर मिश्रिख क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुतुबनगर मे राज फिजिकल अकादमी की तरफ से 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य तनवीर हसन ऊर्फ लकी मिया व सालिकराम रहे l इसके साथ ही अन्य विभिन्न कोच के गौरव त्रिवेदी , मुकेश राज , मयूर भी निर्णायक के रूप मे आए l प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम स्थान पर 2100रुपए,सोभा द्वितीय स्थान पर ₹1500 तथा आशीष 1100 रुपए पुरस्कार राशि के साथ तृतीय स्थान पर रहे l शेष प्रतिभागियों को भी मेडल से सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में विश्व प्रताप सिंह ,समर सिंह ,रवि सिंह, धीरज सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, आलोक रावत फौजी ,रितेश ,महेंद्र का अहम योगदान रहा l