बिजली विभाग के अवर अभियंता एसके पाल को एंटी करप्शन टीम रंगे हाथों घूस लेते पकड़ा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। बिजली विभाग के अवर अभियंता एसके पाल को हुसैनगंज पावर हाउस में एन्टी करप्शन टीम ने एस के पाल नामक अवर अभियंता को उस समय रंगे हाथों घूस लेते दबोच लिया जब वह एक किसान से घूस के पैसे ले रहे थे। बताया जाता है इसके पहले भी उपेंद्र कुमार पांडे नामक व्यक्ति ने जिलाधिकारी सीतापुर को अवगत कराया था की एस के पाल अवर अभियंता किसानों के बिजली कनेक्शन देने के लिए बगैर घूस लिए सामग्री नहीं देते हैं इस बात की लिखित रूप से शिकायत पांडे जी द्वारा पूर्व में की गई थी आज पुनः एक किसान जब अपना सामान बिजली कनेक्शन का सामना लेने आया था और उससे घूस के पैसे लेकर गिन रहे थे उसी बीच एंटी करप्शन टीम ने एस के पाल अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड को रंगे हाथों घूस लेते पकड़ लिया तथा उनको अपने साथ लेकर चलें गये गए जहां पर उनके विरुद्ध विधिक प्रक्रिया की कार्रवाई चल रही हैं।