16 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त किसान मजदूर संगठन ने मंडी समिति में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का आयोजन

16 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त किसान मजदूर संगठन ने मंडी समिति में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का आयोजन

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर।संयुक्त मजदूर किसान मोर्चा के जिला संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में आज गल्ला मंडी सीतापुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन का आयोजन किया गया जिसमें दूर दूर से किसानों मजदूरों एवं महिलाओं ने भाग लिया इस सभा में 16 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन को भेजने के लिए सीतापुर सदर तहसीलदार को दिया गया जिसमें किसानों मजदूरों एवं महिलाओं की समस्याओं के साथ सहारा पीड़ित जमाकर्ताओं के भुगतान की मांग की गई है। तथा इस जन सभा को सम्बोधित करते हुए सिक्ख संगठन के जिला अध्यक्ष गुरु पाल सिंह ने गन्ना किसानों के रेट बढ़ाये जाने तथा धान क्रय केंद्रों पर किसानों को सरकारी मूल्य दिलायें जाने एवं किसान का धान खरीदें जाने की मांग की।पिन्दर सिंह सिद्धू ने कहा कि किसानों के कृषि यन्त्रों से जीएसटी हटाईं जाये, महिला स्वयं सहायता समूहों का कर्ज माफ किया जाये,300 यूनिट बिजली फ्री की जायें।आल इंडिया आजाद अधिकार सेना एवं सहारा आन्दोलन के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने बताया की सहारा इंडिया से पीड़ित जमाकर्ताओं को भुगतान की जगह 98 प्रतिशत डिफेसेन्सी लगाईं गई है जो सहारा ही ठीक कर सकता हूं सहारा अपने आफिसों को बन्द कर चुका है। उसके एजेंट फ्रेंचाइजी मैनेजर मैनेजरों सभी गायब हो गये है जिससे सभी जमाकर्ता परेशान हैं। सहारा की अन्य योजनाओं का पैसा न सहारा दे रहा है और पोर्टल भी नहीं बनाया जा रहा है। सहारा पर सरकार कार्यवाही भी नहीं कर रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें