
जानवर चराने गए युवक की नदी में डूब जाने से हुई मौत
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रेउसा क्षेत्र के तंबौर थानांतर्गत ग्राम असईपुर निवासी राजू उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र सोनासर आज दोपहर करीब बारह बजे गांव के उत्तर बह रही शारदा नदी के किनारे अपने जानवरों को चराने गया हुवा था, रास्ते में छोटी नदी को पार करते हुए गहरे पानी में डूब गए, डूबने के कुछ देर बाद साथी चरवाहे जब राजू को उनके जानवरों के साथ नही पाया तो राजू के घर आकर राजू का तलाश किया गया, परंतु कोई अता पता न लग पाने के वजह से स्थानीय गोताखोरों से उस छोटी नदी में तलाश किया गया गोताखोर राकेश को गहरे पानी में राजू की मृत शरीर प्राप्त हुवा, परिजनों ने राजू को घर ले कर आए , सूचना पाकर सर्कल लेखपाल सत्येंद्र यादव मौके पर पहुंचे परिजनों को सांत्वना दिया और प्रशासनिक कार्रवाई व पोस्टमार्टम हेतु आग्रह किया गांव वालों ने भी आग्रह किया परंतु परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया।