
ब्लॉक अध्यक्ष को बनाया गया हरियाणा राज्य का चुनाव प्रभारी
महमूदाबाद ,सीतापुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सीतापुर जिले के महमूदाबाद ब्लॉक पहला निवासी राहुल रस्तोगी को हरियाणा प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के निर्देशन पर राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर राजेंद्र सोनी ने हरियाणा प्रदेश के जिला झज्जर में प्रभारी बनाया है। राहुल रस्तोगी ने बताया पार्टी हाईकमान द्वारा जो जिम्मेदारी सौंप गई है मैं उसे बखूबी निभाने का कार्य करूंगा । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी के सी वेणुगोपाल राहुल गांधी,प्रियंका गांधी, कैप्टन अजय सिंह यादव राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सोनी कांग्रेस प्रवक्ता अजय वर्मा प्रदेश सचिव अनूप वर्मा प्रदेश सचिव सचिन वर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित का हृदय से आभार व्यक्ति किया है।