फलक के नजारो जमीन के सितारों सब ईद मनाओ हुजूर आ गए: सैयद नक्की अली शाह नियाज
विष्णु सिकरवार
आगरा। मेवा कतरा शाह कंपलेक्स में मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का जश्न। हजरत सैयद फाईज अली शाह नियाजी एवं हजरत सैयद नक्की अली शाह नियाजी ने सुबह दरगाह कदम रसूल पर अपनी हाजिरी पेश की। अपने मानने वालों के साथ हाजिरी पेश कर हजरत सैयद नाकी अली शाह नियाजी ने कहा कि सर्वेयर दो जहां हजरत नबी ए करीम की पैदाइश को अल्लाह ने जिस शान से की है ऐसी पैदाइश किसी और नबी की नहीं हुई है। हजरत मां आमना के यहां सरवरे कायनात और अपने महबूब को दुनिया में जिस समय भेजो उसे समय दीन दुनिया में सही तरीके से नहीं फैला था। आप हजरात नबी ए करीम के दुनिया में ए जाने के बाद से जिस तरह से नबी ए करीम ने दीन को पूरे आलम में फैलाया आज तक इस मोहब्बत से फैला हुआ है। नबी ए करीम मक्का शरीफ में जब तस्वीर ले तब पूरा मक्का ही नहीं पूरी दुनिया को अल्लाह रब्बुल इज्जत में अपने नूर से मुनव्वर कर दिया था। क्योंकि आप नबी ए करीम अव्वल और आखिरी नबी है आप अल्लाह के महबूब नबी हैं। अल्लाह रब्बुल इज्जत में आज हमको अपने महबूब की उम्मत में पैदा कर दुनिया में भेजो यह उसे रब्बल अलामिन का बहुत बड़ा हम पर एहसान है कि हमको अपने प्यारे हबीब नबी के करीम की उम्मत पैदा कर दुनिया में भेजो तो क्यों ना हम जश्ने ईद मिलादुन्नबी मानायें। इस जश्न को हम सभी नबी ए करीम की उम्मती सबसे बड़ी ईद की तरह मनाई। इससे बड़ी हमारे लिए कोई खुशी की बात नहीं है कि आज 12 रबी उल अव्वल को हम अल्लाह के महबूब की पैदाइश बड़ी ही शानू शौकत से मना रहे हैं। अल्लाह अपने हबीब के सदके में हम सभी उम्मतियों के गुनाहों को मां फार्मा डी घरों में अच्छे-अच्छे पकवान पकाए। छतों पर झंडा लगाकर अपने घरों को रोशन करें और नदिया करीम के नाम से लंगर को तक्सीम करें। हाजिरी देने वालों में हर्षित अग्रवाल एडवोकेट शाकिब खान गुड्डू भाई शादाब भाई समीर खान वसीम भाई शाहरुख आदि लोग लोग उपस्थित थे।