
ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजनों के जीवन में सहूलियत के हेतु कैंप का आयोजन
नैमिष टुडे/ मनीष यादव
कछौना, हरदोई। विकासखंड कछौना मे वुधवार को ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजनों के जीवन में सहूलियत के लिए उपकरण ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के शरीर की विभिन्न विकलांगता को लेकर कैंम्प में पहुंचे। कैंप में एडिओ पंचायत सुबोध कुमार समाज कल्याण विभाग, प्रेम कुमार दिव्यांगजन विभाग से रेखा वर्मा मौजूद रखकर दिव्यांगजनों के आवश्यक कागजात फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि अभिलेख की छायाप्रति लेकर स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर पंजीकरण किया। जिन्हे भविष्य में ट्राई साइकिल, चश्मा, व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकिंग स्टिक, नेत्रहीन के लिए छड़ी आदि उपकरण मुहैया होंगे। इस कैंप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिद्धपाल, असद शाहिद, आशीष कुमार ने सहयोग किया।