
सीतापुर के थाना लहरपुर के अंतर्गत शाहपुर में बारावफात का निकल गया जुलूस।
नैमिष टुंडे अनुराग मिश्रा गोलू
आपको बताते चलें की शाहपुर में बारावफात त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला शाहपुर से शेखनापुर तक जुलूस जिसमें लोगों ने खूब धूमधाम से मनाया बारावफात और इस्लामू मेडिकल स्टोर वा जुनैद कादीर कुरैशी सलमान नफीस व लोगों से बातचीत की उन्होंने बताया की बारावफात ईद मिलाद उन नबी जिसे पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती के रूप में मनाया जाता है मुस्लिम सामुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है यह दिन पैगंबर मोहम्मद के जीवन उनके उपदेश और इस्लाम के प्रति उनके योगदान को समर्पित होता है इस अवसर पर लोग एक दूसरे को बारावफात त्योहार पर मुबारकबाद देते हैं और दुआएं मांगते हैं इस पवित्र मौके पर मुस्लिम समुदाय की तरफ से समस्त देशवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि और सौहार्द की हार्दिक शुभकामनाएं भी देते हैं और इस मौके पर इस्लाम को मानने वाले अनुयायियों को के द्वारा अपने नबी की याद में सौहार्दपूर्ण माहौल में निकल गया जुलूस जिसमें भादफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह नुक्कड़ नुक्कड़ पर अपने पुलिस बल के साथ तैनात रहे