ताजनगरी आगरा में दो बार बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे श्याम प्रकाश यादव (अब बने उप शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज) का शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह
नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा में सोमवार को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ आगरा तथा बेसिक सिंगिंग गीत माला क्लब के संयुक्त सदस्यों द्वारा जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल के कैम्प कार्यालय 34 आदर्श नगर खेरिया मोड़ पर श्याम प्रकाश यादव (उप शिक्षा निदेशक बेसिक) प्रयागराज का अब बनायें जाने पर भव्य स्वागत एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष बलविंदर सिंह गिल के साथ साथ दोनों ग्रुप के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। मुख्य अथिति श्याम प्रकाश यादव दो बार आगरा जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी रहे हैं। अपने मृदुल सरल स्वाभव,और कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान,के लिए जाने जाते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से बलविंदर सिंह गिल, विमलेश चौधरी, महेंद्र सिंह बघेल, सुंदर कौर, वीनू इंदोलिया ,रश्मि मिश्रा, सीमा शुक्ला, प्रितपाल सिंह,जितेंद्र सोलंकी, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, सुपर्णा वर्मा, उषा सिंह, रशीद अहमद, शिव,पारुल, अमिता उपाध्याय, गुड्डू खान, मनीष पाल,सुषमा पाल, राजपाल,ललित,अनुराधा,दीपक वर्मा,सोनाली गुप्ता,रवि कुमार श्रीवास्तव,कीर्ति अग्रवाल,पंकज बघेल,प्रमोद,नीतू,सुनीता बघेल सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।