
अलार्म एफिशियंसी रेस प्रतियोगिता-2024 का समापन किया गया
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा सरदार पटेल सभागार पुलिस लाइन्स में 49 वीं अंतर्जनपदीय लखनऊ जोन शूटिंग स्पोर्ट्स एवम् रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल, शूटिंग एवम् अलार्म एफिशियंसी रेस प्रतियोगिता-2024 का समापन किया गया। प्रतियोगिता में लखनऊ जोन की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें अलार्म एफिशियंसी रेस प्रतियोगिता में जनपद सीतापुर, एसाल्ट प्रतियोगिता में जनपद सीतापुर, राइफल शूटिंग पुरानी स्पर्धा में जनपद सीतापुर, रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में जनपद सीतापुर एवं कार्बाइन शूटिंग में जनपद अमेठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल बैजयन्ती प्राप्त की एवं रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 194 अंक प्राप्त कर आरक्षी चालक बृजेन्द्र सिंह जनपद बाराबंकी तथा कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता में 191 अंक प्राप्त कर मुख्य आरक्षी जोखई प्रसाद यादव जनपद अमेठी ने सर्वश्रेष्ठ लक्ष्यभेदक होने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन्स संजीव त्यागी एवं प्रतिसार निरीक्षक शिव बालक वर्मा उपस्थित रहें