
मुख्यमंत्री के संजीव प्रसारण कार्यक्रम में जा रहे जिलाधिकारी की कार पानी में फंसी ट्रैक्टर से किया अंडरपास पार
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। निरंतर हो रही बरसात से जिले में जल भराव हो गया है। जल भराव की स्थिति और राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को जलभराव में फंसना पड़ गया। जिलाधिकारी को फतेहपुर सीकरी स्थित कौरई में अटल आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखना था कौरई के रास्ते में रेलवे अंडर पास को पार करते समय जलभराव के चलते उनकी कार को नहीं निकल सकी यहीं रुकना पड़ा। जिलाधिकारी को अपनी कार वहीं छोड़कर ट्रैक्टर से रास्ता पार करना पड़ा। जैसे ही ट्रैक्टर बीच अंडरपास में पहुंचा तो, ज्यादा पानी होने की वज़ह से ट्रैक्टर पानी में बंद हो गया। तुरंत दूसरा ट्रैक्टर मंगाया गया और कुंडा लगाकर दूसरे ट्रैक्टर ने डीएम के ट्रैक्टर को खींचकर बाहर निकाला अंडरपास में करीब पांच से छह फुट तक पानी भरा हुआ था। रास्ते में लौटते समय जिलाधिकारी ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान फतेहपुरसीकरी हाईवे पर आंधी-बारिश से गिरे-टूटे पेड़ों से हुए अवरुद्ध मार्ग को संचालित कराया। आमजन के आवागमन की समस्या पर जिलाधिकारी ने फतेहपुर सीकरी नगर पालिका से ट्रैक्टर पंप मंगा कर पानी निकालने के आदेश दिए।