ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पत्नी सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों पर हत्या का आरोप

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर।ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।वही नगर विकास राज्य मंत्री के प्रतिनिधि भाजपा नेता धर्मेंद्र राठौर धनंजय मोदी के प्रयास से लहरपुर कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कर परिजनों को समझा बुझाकर अंतिम संस्कार करवा दिया है।मृतक जनपद लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत पैला के मजरा द्वारकानगर का रहने वाला था ।मृतक शेर सिंह पुत्र कल्लू उर्फ मैकू अपनी पत्नी को विदा कराने 21 अगस्त 2024 जिला सीतापुर के थाना लहरपुर क्षेत्र के गांव खपूरा अपनी ससुराल गया हुआ था जहां दिनांक 07 सितंबर 2024 को शेर सिंह पुत्र कल्लू उर्फ मैकू का शव संदिग्ध अवस्था में ससुरालीजनो के मकान के पीछे पाया गया जिसकी सूचना रिश्तेदारों के द्वारा शेर सिंह के परिजनों को दी गई परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।परिजन जब तक घटनास्थल पहुंचते तब तक मृतक शेर सिंह के ससुराल वाले व पत्नी ने मिलकर पंचनामा भरवा कर शव मोर्चरी हाउस सीतापुर भिजवा दिया जब परिजन मौके पर पहुंचे तो परिजनों को घटनास्थल पर शव नहीं मिला वहीं जब परिजनों ने जानकारी की तो पता चला कि शव मोर्चरी हाउस जिला सीतापुर में रखवा दिया गया है तब परिवारीजन मोर्चरी हाउस सीतापुर पहुंचे और वहां से शव लेकर अपने गांव द्वारका नगर थाना नीमगांव आ गये शव गांव में पहुंचते ही चीख पुकार मच गई देखने वालों के दिल दहल गया ।मृतक शेर सिंह के माता पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है और इस हत्या में ससुराल पक्ष के पत्नी सहित अन्य रिश्तेदार भी शामिल हैं वहीं मृतक अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था अब उन बुजुर्ग माता-पिता को देखने व सहारा देने वाला कोई नहीं है वहीं आक्रोर्षित परिजन व ग्राम वासियों का कहना है कि जब तक आरोपियों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जाता तब तक हम मृतक शेर सिंह का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे तब तक इसकी सूचना थाना नीमगांव एस एच ओ सुनीता कुशवाहा को मिली।सूचना मिलते ही थाना नीमगांव पुलिस मौके पर मौजूद वही जब इसकी सूचना नगर विकास राज्य मंत्री के प्रतिनिधि भाजपा नेता धर्मेंद्र राठौर धनंजय मोदी जी को मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिवारजनों आश्वासन दिया कि अपराधियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई कराई जाएगी और तुरंत थाना लहरपुर जनपद सीतापुर पहुंचकर आरोपियों के ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाया और परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए समझाया तब जाकर परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें