जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

नैमिष टुडे जैनुलआबदीन

सीतापुर जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील महोली में मा0 विधायक महोली शशांक त्रिवेदी एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील महोली परिसर में संतृप्तिकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कृषि, समाज कल्याण, प्रोबेशन, बैंक, चिकित्सा आदि विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर आम जनमानस को लाभार्थीपरक योजनाओं से अवगत कराते हुए पात्रों को लाभान्वित किया गया। शिविर का उद्घाटन माननीय विधायक महोली शशांक त्रिवेदी एवं जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं बीसी सखी द्वारा स्टॉल लगाकर उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया। माननीय विधायक ने उन्हें और अधिक उत्पादन हेतु प्रेरित किया तथा हर प्रकार से सहयोग दिए जाने का आश्वासन भी दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आई० जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी नवीन खंडेलवाल, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, उपजिलाधिकारी महोली अभिनव कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील महोली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 121 शिकायतों में से 08 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील लहरपुर में प्राप्त 56 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील सिधौली में प्राप्त 93 प्रार्थना पत्रों में से 09, तहसील बिसवां में प्राप्त 79 प्रार्थना पत्रों में से 09, तहसील सदर में प्राप्त 16 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 54 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 82 प्रार्थना-पत्रों में से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें