अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज में भाग लेगा सीतापुर

अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज में भाग लेगा सीतापुर
जनपद विद्यालय में होगी मॉकड्रिल की परखी जायेंगी तैयारियां।
सभी संबंधित विभागों के साथ राज्य स्तरीय कोआर्डिनेशन बैठक संपन्न।

नैमिष टुडे अभिषेक शुक्ला

सीतापुर जनपद के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभी हितधारकों के साथ राज्य स्तरीय भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा विषय पर राज्य स्तरीय समन्वय बैठक अपर जिलाधिकारी (वि/रा) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनपद भूकंप की   दृष्टि से जोन-4 में आता है और अग्निकांड की घटनाएं प्रायः होती रहती हैं। इस संवेदनशीलता को देखते हुए जनपद को राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज के लिए चुना गया है। आगामी 20 सितंबर को सुबह 10.00 व 4.30 तक प्रदेश के 35 जनपदों में एक साथ यह एक्सरसाइज करायी जायेगी। जनपद में यह मॉक एक्सरसाइज विद्यालय में 20 सितंबर को सुबह 10 बजे सुबह से 4.30 बजे सायं तक संपन्न होगी।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से संपन्न कोआर्डिनेशन बैठक में बताया गया है कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य इन आपदाओं से संबंधित मानक प्रक्रिया की समीक्षा करना है। इस मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा के समय विभिन्न हितधारकों की तैयारियों की समीक्षा राज्य स्तर से की जायेगी व उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन संबधी व्यवस्था की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।
इस पूरी मॉकड्रिल का समन्वय आपदा विशेषज्ञ हीरा लाल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में भूकंप की मॉकड्रिल एन0डी0आर0एफ0 व अग्नि सुरक्षा की मॉकड्रिल अग्निशमन विभाग द्वारा की जायेगी। इसमें सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड्स, पी0आर0डी0 के जवान भी प्रतिभाग करेंगे ताकि उन्हें भी मॉकड्रिल के माध्यम से प्रक्रिया को सीखने का मौका मिलेगा। भूतपूर्व सैनिक, नेहरू युवा केन्द्र, एन0सी0सी0, आपदा मित्र व स्वयंसेवी संगठन भी अपनी अपनी भूमिका का प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें