तीन दिन पूर्व अपहरण किए गए बच्चे का शव हुआ बरामद

तीन दिन पूर्व अपहरण किए गए बच्चे का शव हुआ बरामद

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरकिड़ा गांव निवासी दिव्यांश उम्र 11 वर्ष पुत्र स्वo विकास मंगलवार की शाम अपने घर से पड़ोस की कुछ दूरी पर स्थित चकले बाबा मंदिर को गया था जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों के अनुसार नामजद किए गए अभियुक्तों को लोगों के द्वारा दिब्यांश को पकड़ कर गाडी में जबरन बिठा कर ले जाते हुए देखा गया था। काफी तलाश व खोजबीन करने के बाद न मिलने पर मृतक के चाचा शुभम मिश्रा के द्वारा सकरन थाने पर तहरीर देकर गांव के ही निवासी रिंकू मिश्रा सहित अभिषेक कुमार, पुनीत शुक्ला, अंकुर त्रिवेदी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सकरन पुलिस के द्वारा आरोपीगण 1.अंकुर त्रिवेदी उम्र 25 वर्ष पुत्र श्याम मुरारी 2.पुनीत शुक्ला उम्र 20 वर्ष पुत्र दीनबन्धु निवासीगण ग्राम उमरियाकला थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 3.रिंकू मिश्रा उम्र 22 वर्ष पुत्र रमाकान्त निवासी ग्राम सिरकिड़ा थाना सकरन जनपद सीतापुर 4.अभिषेक कुमार उम्र 17 वर्ष उर्फ राज पुत्र अजयपाल निवासी गुलरिया चीनी मिल थाना बिजुआ जनपद खीरी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए चारो अभियुक्तों को देर रात घटना में प्रयोग की गई गाड़ी सहित गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की 15 लाख की फिरौती के लिए दिव्यांश का अपहरण किया गया था मगर ग्रामीणों द्वारा देख लेने पर उसे मार कर शारदा नहर में डाल दिया गया है। आरोपियों के द्वारा बालक की हत्या किए जाने की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई गांव में कोहराम मच गया परिजनों सहित ग्रामीण आग बबूला हो गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही किए जाने की बात को लेकर गुरुवार की सुबह मतुआ सकरन मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस बाल को तैनात कर दिया गया है वहीं पुलिस के द्वारा चारों आरोपियों को लेकर शारदा नगर में शव की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। मामले को लेकर एस ओ सकरन कृष्ण कुमार ने बताया की परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था टीम गठित कर गुमशुदा की बरामदगी के प्रयास किया जा रहे थे इसी क्रम में चारों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त की गई कार सहित गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई पूछताछ में अभियुक्त ने पैसा न मिलने पर बच्चे को जनपद लखीमपुर की शारदा नहर में मारकर फेंक दिए जाने की बात बताई गई है जिस पर तत्काल प्रभाव से टीमें लगाकर शव की तलाश की जा रही है आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें