पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा का दर्जनों स्थानों पर किया गया भव्य स्वागत
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
लहरपुर सीतापुर… उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद सीतापुर के पूर्व के चार बार सांसद रहे राजेश वर्मा जब आज अपने गृह क्षेत्र लहरपुर में प्रवेश किया तो स्वागत का जो सिलसिला चला व कसरैला से लेकर के तंबौर के पी सिंह डिग्री कॉलेज पहुंचने तक दोपहर से लेकर देर शाम तक चलता ही रहा भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भारी हुजूम सड़कों पर उमड़ आया था लहरपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा का लगभग आधा सैकड़ा स्थान पर भव्य स्वागत किया गया सैकड़ो चौपहिया वाहनों के भारी काफिले के साथ जहां लोग अपने चहेते नेता को उनके गृह क्षेत्र तंबौर तक भेजने जा रहे थे वहीं जगह-जगह हजारों की संख्या में उनके समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता फूलमालाओं से लाद कर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए स्वागत करते नजर आए भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव हारने के बाद इधर मायूस चल रहे थे लेकिन यह राज्य मंत्री स्तर का संवैधानिक पद राजेश वर्मा को मिलने से क्षेत्रीय आम जनमानस काफी प्रफुल्लित नजर आ रहा था कसरैला चौराहा पर ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी संजय वर्मा प्रधान पिंकू सिंह विमल सिंह पंकज शुक्ला महेंद्र अवस्थी अरुण सिंह आचार्य अभिनव त्रिवेदी आकाश सिंह द्वारा स्वागत किया गया, केपी सिंह मेमोरियल चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर विद्यालय प्रबंधक एसपी सिंह वी विद्यालय व चिकित्सालय के स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा 51 किलो की फूलमाला से व आरती उतार कर स्वागत किया गया, जे एस सिंह इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के मुख्य द्वार पर संस्थान के प्रबंधक अरुण कुमार सिंह व उनके समर्थन द्वारा भव्य स्वागत किया इसी तरह गोरिया झाल , मेहंदीपुरवा, पिपरी भट्ठा, जुबेर अहमद व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद द्वारा अहमद ग्रुप के ईट भट्ठा पर स्वागत किया गया लहरपुर प्रवेश द्वार पर लहरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ आतिशबाजी के साथ स्वागत करती नजर आई इस अवसर पर भाजपा नेता विरेंद्रपुरी मनोज गुप्ता मनमोहन गुप्ता सभासद मनीष शुक्ला बंशीधर पाठक पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर अवस्थी प्रधान रामू वर्मा राम लखन वर्मा शुभम श्रीवास्तव परमेश्वर भार्गव सोनू रस्तोगी भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे , इसके पश्चात नगर के मध्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हसीन खान के आवास पर भी उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया स्वागत का यह सिलसिला लहरपुर से लेकर तंबौर के निकट आने तक और भी बढ़ता गया और चारों तरफ के ग्राम वासी सड़क पर पंक्तिबद्ध खड़े होकर पुष्प वर्षा कर अपने नेता का स्वागत करते दिखे स्वागत का समापन तंबौर स्थित पूर्व सांसद राजेश वर्मा के केपी सिंह डिग्री कॉलेज पर जाकर खत्म हुआ जहां पर लोगों ने अपने नेता को मिलकर व्यक्तिगत बधाई भी दी इस अवसर पर मिश्रिख सांसद अशोक रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र यादव नगर पालिका परिषद सीतापुर के चेयरमैन प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी, बेहटा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज वर्मा झल्लर, लहरपुर ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, जय कुमार वर्मा, गिरजेश गुप्ता, भाजपा नेता संतोष सिंह , सर्वेश तिवारी, तंबौर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन झब्बन बेग सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित रहे